Pages

कॉम्पुटर सामान्य ज्ञान

कॉम्पुटर सामान्य ज्ञान

कॉम्प्यूटर सामान्य ज्ञान

● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का

आविष्कार किया।

● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee)

को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।

● बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर

1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।

● बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी

गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा

सामाजिक कार्यों में लगे है।

● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल

(Hotmail) को जन्म दिया।

● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा

मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों

को जोड़ा जाता है।

● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक

उदाहरण है।

● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा

कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया

जाता है।

● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार

माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।

● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो

जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस

क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।

● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं

पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।

● Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के

साथ जोड़ता है।

● Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब

साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है।

इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी

टिप्पणी दे सकते हैं।

● Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने

के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है।

● पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन

का विण्डो है।

● की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स

(Christopher Latham Sholes) को जाता है।

● डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल

(James Russell) ने किया।

● बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने

सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की।

● मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने

मोबाइल फोन का आविष्कार किया।

● जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल

फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है।

● सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क

स्थापित करने की व्यवस्था है।

● कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ

कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ

कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही

निर्देश दिया जा सकता है।

● प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड

सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने

1961 में किया।

● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा

जाता है।

● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan

Shugart) ने 1971 में किया।

● मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि

कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।

● होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के

लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर,

टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।

● कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम

से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है।

एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं

चलते हैं।

● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता

(Father of the Internet) कहा जाता है।

● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये

जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।

● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण

से मुक्त है।

● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा

मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।

● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट,

रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका

विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।

● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के

इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।

● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल

स्थापित करने की प्रक्रिया है।

● इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-

सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना,

क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर

(Cyber Crime) कहलाता है।

● इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and

Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के

उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।

● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का

समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त

किया जाता है।

जैसे-:- ) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।

:-( का मतलब दुखी चेहरा है।

● एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए

इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।

● हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा

व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त

करता है।

● ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता

(Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने

योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता

(Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।

● डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी

द्वारा किया गया।

● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया

विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने

किया।

● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ

एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।

● वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर

(Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता

है।

● भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास

टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research

Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति

सेकेण्ड कर सकता है।

● विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर

के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।

● माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की

जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।

● माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग

चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता

है।

● एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक

माना जाता है।

==========================================================

===============

नमस्कार, मित्रांनो आपण घेतलेला ज्ञानाचा

वसा पूर्ती आणि काळाबरोबर

चालण्यासाठी आपण वापरत असलेल्या स्मार्ट

फोन,tab,कम्पुटर साठी आवश्यक apps पाहूया:-

~~~~~~~~~~~~~~~~~~

����आपण स्मार्टफोन वापरतो , तर

आपल्या फोनमध्ये खालील साॅफ्टवेअर

डाऊनलोड करून आपल्या स्मार्टफोनला अधिक

" स्मार्ट " बनवा.

��1) Maharastra gov. GR download महाराष्ट्र

शासनाचे GR डाउनलोड करण्यासाठी

असलेले अधिकृत साॅफ्टवेअर.

��किंगसाॅफ्ट ऑफीस हे एक ऑफीस अफ्लीकेशन

आहे. या

साॅफ्टवेअरमधे MS OFFICE मधे ओपन होणारे MS

WORD, MS EXCEL, PPT तसेच PDF फाईल ओपन

करता येतात ,तसेच संपादन

(edit) सुद्धा करता येते.

��3) tubemate

ट्युबमेट हे youtube downloader साॅफ्टवेअर आहे.

tubemate.

��4) yoga sadhana

या साॅफ्टवेअरमधे योगासनांची शास्त्रशुद्ध

माहीती

सचीत्र दिलेली आहे.

��5) baalwadi बालवाडी या साॅफ्टवेअरच्या

साह्याने मराठी व

इंग्रजी मुळाक्षरे आणी अंक अत्यंत मनोरंजक

पद्धतीने

शिकता- शिकवता येतात.

��6) Any video converter

mp4, mpeg4 , 3gp, avi इ. विडीओ चे वेगवेगळ्या

mp3 मधे व इतर format मधे रूपांतर करता येते.

��7 ) NewsHunt

इंग्रजी,हिदी,मराठी व अनेक प्रादेशिक

भाषेतील वर्तमानपत्रे एकाच ठिकाणी

वाचण्याची सोय तसेच अनेक भाषेतील ईबूक

डाऊनलोड करण्याची सुविधा आहे .

��SpackMan

या साॅफ्टवेअरच्या मदतीने वेगवेगळ्या

साॅफ्टवेअरचे

बॅकअप घेता येते.

��Marathi Mhani

शेकडो मराठी म्हणी अर्थासह दिलेल्या आहेत.

��Scan To PDF

याच्या साह्याने कागदपत्रॆ scan करता येतात.

स्कॅन

केलेली फाईल PDF फाॅरमॅट मधे तयार होते.यानंतर

DOCUMENT ची फोटो न काढता scan करा.

��My Tax India

इंकम टॅक्स ची आकडेमोड व मार्गदर्शन करणारे

साॅफ्टवेअर.

��Dropbox

आॅनलाईन कागदपत्रॆ, फोटो, विडीओ व इतर

फाईल्स store करण्याची सुविधा. यात store

केलेल्या फाईल

ची लिंक share करता येते.

��Learn Marathi For Kids v1 मराठी मुळाक्षरे

व संख्या लहान मुलांना शिकविण्यासाठी

उपयोगी.

��hike

hike massenger हे भारतीय साॅफ्टवेअर आहे. यात

what's aap पेक्षा अधिक सुविधा आहेत. what's

aap

मधे video,audio,image व्यतीरिक्त ईतर फाईल

शेअर

करता येत नाही , पण hike मधे ms word / excel /

power point / pdf 100mb पर्यतच्या फाईल शेअर

करता येतात.

��state bank freedom

मोबाईल वर बँकिंग व्यवहार करण्यासाठी. हा

साॅफ्टवेअर play store वरून डाउनलोड करा.

��Origami, Origami Flower, Origami Art

कागदापासू वेगवेगळे प्राणी,पक्षी,फुले इ. तयार

करण्याविषयी सचित्र मार्गदर्शन.

����हे सर्व apps आपण तर डाउनलोड करावेतच

आणि आपल्या मित्रांनाही सांगून त्यांनाही

स्मार्ट बनवा..!

coding to F१ to F१२

F1 - कंप्यूटर को स्विच ऑन करते ही यह की दबा देंगे तो कंप्यूटर का

सेटअप (CMOS) खुल जाएगा, जिसमें सेन्सिटिव कंप्यूटर सेटिंग्स को

देखा या बदला जा सकता है।

- अगर आपने विंडोज़ खोल लिया है, तो इस की को दबाने पर विंडोज

हेल्प एंड सपोर्ट डायलॉग खुलेगा, जिसमें सामान्य समस्याओं के

समाधान दिखाए गए हैं।

- अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में काम कर रहे हैं, तो यह की

दबाने पर इस ब्राउजर का हेल्प पेज खुलेगा।

- क्रोम ब्राउजर में यही की दबाने पर गूगल क्रोम का हेल्प सेंटर खुल

जाएगा।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंट्रोल+F1 दबाने पर सॉफ्टवेयर फुल स्क्रीन मोड

में चला जाएगा। फिर से दबाने पर दोबारा सामान्य हो जाएगा।

F2 - विंडोज में किसी फाइल, आइकन या फोल्डर पर क्लिक करने के

बाद F2 दबाने पर उसे फौरन रीनेम किया जा सकता है।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कंट्रोल+F2 दबाने से प्रिंट प्रिव्यू पेज खुलेगा, जो

दिखाता है कि आपका डॉक्युमेंट प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Alt+Control+F2 को दबाने पर फाइल ओपन

डायलॉग बॉक्स खुल जाता है।

F3 - विंडोज में F3 दबाने से सर्च बॉक्स खुल जाता है, जिसका इस्तेमाल

फाइलों या फोल्डरों को खोजने के लिए कर सकते हैं।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Shift+F3 दबाने पर अंग्रेजी का सलेक्ट किया हुआ

मैटर अपर केस या लोअर केस में बदला जा सकता है।

- माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में F3 दबाने पर पहले टाइप

की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।

F4 - विंडोज एक्सप्लोरर (कंप्यूटर, माइ कंप्यूटर वगैरह) में इसे दबाने पर

अड्रेस बार खुल जाती है। इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी वेबसाइट का पता

डालने के लिए अड्रेस बार खुलती है।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में यह कुंजी दबाने पर वही काम रिपीट हो जाएगा,

जो आपने अभी-अभी किया था। अगर आपने कोई शब्द टाइप किया है,

तो वह दोबारा टाइप हो जाएगा। टेबल बनाई है, तो एक और टेबल बन

जाएगी। अगर कोई टेक्स्ट बोल्ड किया है तो वह फिर से सामान्य और

फिर से बोल्ड हो जाएगा।

- Alt+F4 को दबाने पर वह सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा जो अभी खुला हुआ

है।

- Control+F4 दबाने पर किसी सॉफ्टवेयर के भीतर खुली कई विंडोज में

से मौजूदा विंडो बंद हो जाएगी। जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर में खुले कई

टैब में से एक टैब बंद हो जाएगा या फिर वर्ड में खुले कई दस्तावेजों में

से एक बंद हो जाएगा।

F5 - यह रिफ्रेश की के तौर पर काम करता है। विंडोज में कोई फोल्डर

कॉपी होने के बाद दिखाई नहीं दे रहा, तो इसे दबाइए, दिखने लगेगा।

इंटरनेट ब्राउजरों में दिख रहे वेब पेजों को रिफ्रेश या रिलोड करने के

लिए यह बहुत इस्तेमाल होता है।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसे दबाने पर Find and replace डायलॉग खुल

जाता है।

- पावरपॉइंट में F5 दबाने पर स्लाइड शो चालू हो जाता है।

- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Shift+F5 दबाने पर Find and Replace सुविधा

खुलती है।

- फोटोशॉप में इसे दबाने पर कई तरह के ब्रश सामने आ जाते हैं,

जिनमें से अपनी पसंद का ब्रश चुना जा सकता है।

F6 - इसे दबाने पर विंडोज टास्कबार में खुले फोल्डरों की सामग्री दिखने

लगती है।

- इंटरनेट ब्राउजर में इसे दबाने पर करसर अड्रेस बार में चला जाता है

और आप फौरन वेब अड्रेस टाइप कर सकते हैं।

- अगर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई डॉक्युमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक-एक कर

देखने के लिए Control+Shift+F6 का प्रयोग कर सकते हैं।

F7 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई दस्तावेज टाइप करने के बाद अगर F7

दबाएंगे, तो उसकी स्पेलिंग चेक होनी शुरू हो जाएगी।

- इंटरनेट एक्सप्लोरर में इसे दबाने पर कैरट ब्राउजिंग सुविधा शुरू हो

जाती है, जिसका इस्तेमाल कीबोर्ड के जरिए वेब पेजों पर टेक्स्ट सलेक्ट

करने, आगे-पीछे जाने आदि के लिए किया जा सकता है।

F8 - अगर कंप्यूटर को स्टार्ट करते समय इसे दबा देंगे, तो ऑपरेटिंग

सिस्टम को खोलने के लिए उपलब्ध कई मोड दिखाई देंगे, जिनमें सेफ

मोड और कमांड प्रॉम्प्ट भी शामिल हैं।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Alt+F8 दबाने पर मैक्रो तैयार करने की सुविधा

शुरू हो जाती है, जिसके जरिए बार-बार किए जाने वाले कामों को करने

के लिए छोटे-छोटे स्थायी निर्देश रेकॉर्ड किए जा सकते हैं।

- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए F8 का इस्तेमाल

किया जा सकता है।

F9 - माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल पाने-भेजने (सेंड-रिसीव) के लिए

इसका इस्तेमाल करें।

- क्वार्क एक्सप्रेस में इसे दबाने पर मेजरमेंट टूलबार खुल जाता है।

- कुछ लैपटॉप में इसे दबाकर स्क्रीन की चमक (ब्राइटनेस) को कंट्रोल

किया जा सकता है।

F10 - किसी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस कुंजी को दबाने पर मेन्यू

बार सक्रिय हो जाता है, जैसे आपने वहां क्लिक किया हो।

-Shift+F10 को एक साथ दबाने का ठीक वैसा असर होता है, जैसा माउस

के राइट क्लिक का। किसी आइकन, फाइल या इंटरनेट एक्स्प्लोरर में

किसी लिंक पर इन कुंजियों को दबाकर देखिए, कॉन्टेक्स्ट मेनू खुल

जाएगा।

- Control+F10 का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की विंडो का आकार घटाने-

बढ़ाने (मिनिमाइज- मैक्सिमाइज) करने के लिए किया जा सकता है।

F11 - इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम आदि ब्राउजरों में फुल स्क्रीन को

सक्रिय-निष्क्रिय करने के लिए इसे आजमाएं।

- Alt+F11 को दबाने पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयरों में विजुअल

बेसिक कोड विंडो खुल जाती है, जिसका इस्तेमाल एक्सपर्ट यूजर करते

हैं।

F12 - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इसे दबाने पर Save As.. डायलॉग बॉक्स खुलता

है।

- Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का डॉक्युमेंट सेव हो जाता है।

- Control+Shift+F12 से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुला डॉक्युमेंट प्रिंट हो जाता

है।

==========================================================

===============

|| चला तंत्रस्नेही बनू या ||

पेनड्राइव को बना सकते हैं रेम. आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी

लेकर आया हूं जिसको जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

ये एक ऐसी जानकारी है जिसका नॉलेज बहुतही कम लोगों को होता है।

क्या आपको पता है कि जनरल उपयोग में आने वाले Pen drive को

कम्प्यूटर में RAM (flash drive) की तरह उपयोग में लिया जा सकता है।

ये तो आपको पता ही होगा कि कम्प्यूटर की स्पीड सबसे ज्यादा उसमें

लगाई जाने वाली RAM की क्षमता पर निर्भर करती है यदि हमारे

कम्प्यूटर में RAM की साइज बहुत ही कम है तो हमारा कम्प्यूटर धीरे

चलेगा। ऐसी स्थिति में यदि हम एक्स्ट्रा RAM खरीदेंगे तो कम से कम

1000 से1500 रूपये तक खर्च हो जाएंगे लेकिन अगर आप अपने

Pendrive को RAM बनाना जानते हो तो आपका ये काम बहुत आसान हो

जाएगा।

आओ जानते है कि कैसे बनाया जाता है पेनड्राइव

को रेम

1. सबसे पहले अपने Computer के USBपोर्ट में अपनी pen drive लगाइये

!

(पेनड्राइव कम से कम 2

जीबी का होतो अच्छा रहेगा)

2. अब MyComputer के आइकन पर जाकर Right click कीजिये। और

Properties विकल्प पर क्लिक कीजिये।

3. एक विण्डो ओपन होगी इसमें Advanced

System Settings पर क्लिक करें। (यदि आप विण्डोज xp यूज करते हैं तो

Advanced tab पर क्लिक करना होगा)

4. अब Advance Tab पर क्लिक कर Settings बटन पर क्लिक कीजिये।

5. Performance Option विण्डो खुलेगी जिसमें Advanced tab पर क्लिक

कीजिये। और Virtual memory के अन्दर दिये गए Change बटन पर

क्लिक कीजिये।

6. तब एक विण्डो खुलेगी जिसमें Automatically manage paging file size

for all drives पर टिक (चैकमार्क) अगर लग रहा हो तो इसे हटा दीजिये।

अब अपनी pendrive को दी गयी लिस्ट मेंसे सिलैक्ट कीजिये। (जैसे कि

मैंने अपनी पैनड्राइव को चुना है). अब custom size पर क्लिक

कीजियेऔर वैल्यू दीजिए जो कि आपकी pendrive के खाली स्पेस के

अनुसार दे सकते हो। अब सैट बटन पर क्लिक करके ओके बटन पर

क्लिक करें।

आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें ओके पर क्लिक करें।

अब एक मैसेज और प्रस्तुत होगा जिसमें RestartNow बटन पर क्लिक

करें।

अब आपका कम्प्यूटर जब पुन: चालू होगा तो आपका पेनड्राइव रेम की

तरह काम करेगा और सिस्टम की स्पीड में बहुत ज्यादा फर्क देखने को

मिलेगा।

Note -ध्यान रहे कम्प्यूटर जब रिस्टार्ट

हो रहा हो तो पेनड्राइव कम्प्यूटर में लगा हुआ होना जरूरी है।

==========================================================

==============

Mobile प्रमाणे android apps लैपटॉप अथवा pc वर कसे

वापरावेत????.....

Android mobile वर ज्या प्रमाणे विविध एंड्राइड apps आपण वापरतो त्या

प्रमाणेच लैपटॉप अथवा pc वर देखील वापरता येते....

1.BuleStacks किंवा Android Emulator या सॉफ्टवेयरच्या सहाय्याने आपण

एंड्राइड apps मोबाइलवर जसे वापरतो तसे सहज वापरु शकतो.(मोबाइल

नसताना) वरील पैकी कोणतेही एक सॉफ्टवेयर आपल्या pc वर इनस्टॉल

करा. माझ्या मते BlueStacks सॉफ्टवेयर चांगले user friendly आहे.

2.Bluestacks सॉफ्टवेयर इनस्टॉल केल्यावर जेंव्हा तुम्ही सॉफ्टवेयर चालु

कराल त्यावेळी नेट कनेक्शन असणे आवश्यक आहे. Home स्क्रीन वर

apps download करण्यासाठी पर्याय दिसेल त्या पूर्वी सेटिंग करून घ्या....

3.settings up app store...

blue stacks सॉफ्टवेयर मध्ये my apps वर क्लिक केल्यावर "1 click sync

setup" वर क्लिक करा. आता आपल्या gmail account वापरून setup

करा. setup पूर्ण झाल्यावर app search पर्याय मध्ये पाहिजे ते app आपण

डाउनलोड करू शकता. मोबाइल प्रमाणे

4. app download करणे टाळण्यासाठी अजुन अनेक पर्याय उपलब्ध

आहेत.

अ) मोबाइल मधील apps clean master app वापरून sd कार्डवर

backup घेऊन....

ब) xender किंवा airdroid app वापरून मोबाइल वरील सर्व app

डायरेक्ट pc वर घेउन...

क) अजुन एक सोप्पा मार्ग म्हणजे cloud connect app वापरून....

bluestacks मधील setting मध्ये cloud connect वर क्लिक करा...

मोबाइल व pc वरील apps एकमेकाला sync होतील.

*आता bluestacks सॉफ्टवेयर कोठे मिळेल????

नेटवर सहज उपलब्ध होऊ शकेल अथवा ऑफिसियल वेबसाइट वरून

देखील डाउनलोड करु शकता...

==========================================================

==============

Google की 15 सीक्रेट सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में शायद नहीं जानते

होंगे आप

गूगल का ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल 2014, 10 दिसंबर से शुरू

हो गया है। ये फेस्ट 12 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 450 से ज्यादा

ऑनलाइन रिटेलर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस फेस्ट में यूजर्स को वेबसाइट्स

लगभग हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। गूगल दुनिया का सबसे

पॉपुलर सर्च इंजन माना जाता है, लेकिन यह बात भी सही है कि गूगल

ने अपने कई राज छुपाकर रखें हैं। इनमें से कुछ राज बड़े ही मजेदार हैं।

यदि आप बोर हो रहे हैं, तो आप इन ट्रिक्स को अपनाकर टाइमपास भी

कर सकते हैं। हम आपको गूगल होम पेज की ऐसी मजेदार ट्रिक्स बता

रहे हैं।

Google Zero Gravity Flat Fall

ये ऐसी ट्रिक्स है जिससे गूगल के होम पेज की पूरी साइट ही नीचे गिर

जाती है। यह ट्रिक ग्रेविटी के कॉन्सेप्ट पर है।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Google gravity" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

* लिंक पर क्लिक करते ही गूगल के होम पेज का पूरा कंटेंट नीचे की

ओर आ जाएगा। यूजर्स के द्वारा सर्च किया गया मैटर भी पेज पर नीचे

की ओर आ जाएगा जैसे ग्रैविटी के कारण कोई चीज ऊंचाई से नीचे

गिरती है।

Google Sphere

इस ट्रिक से स्क्रीन पर खेलने का ऑप्शन रहता है। इस ट्रिक को यूज

करने से गूगल की पूरी स्क्रीन घूमने लगती है। इस ट्रिक के माध्मय से

इमेज के लिए रिसर्च करने पर स्क्रीन और ज्यादा रोमांचक लगती है।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Sphere" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।

Google Underwater

इस ट्रिक को यूज करने पर गूगल और प्रोजेक्ट पेज पानी के अंदर नजर

आता है।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Underwater" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

* अब आपका होम पेज ऊपर दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा हो जाएगा।

Do a barrel roll

यदि आप इस ट्रिक को अपनाना चाहते हैं, तो आप google.com पर जाए

और वहां Do a barrel roll टाइप करें। इससे स्क्रीन 360 एंगल पर घूमने

लगेंगी।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Do a barrel roll" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Zeg Rush

जैसा आपने Google Zero Gravity में देखा, पूरा होम पेज नीचे गिर जाता

है, उसी तरह इस ट्रिक को यूज करने पर पूरा गूगल पेज जीरो ( zero)

से भर जाता है।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Do a barrel roll" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Let Me Google That for You

यदि आपका दोस्ता कोई चीज रिसर्च करना चाहता है, तो आप इस ट्रिक

का यूज कर सकते है। इससे जो आप रिसर्च करना चाहते हैं, वो अपने

आप सर्च हो जाएगा। लिंक पर जाकर, जो रिसर्च करना चाहते हैं, वो

टाइप करें। एक नई लिंक आ जाएगी और आप इसे कॉपी करके अपने

दोस्त को भेज दें। सब कुछ अपने आप होता जाएगा और रिजल्ट अपने

आप डिस्प्ले हो जाएगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Let Me Google That for You" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Google Hacker

इस ट्रिक को करने से गूगल पेज किसी अन्य भाषा में दिखाई देगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Hacker" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Winnie Google

इस ट्रिक का यदि आप उपयोग करते हैं, तो आपने गूगल पेज पर जो

रिसर्च किया है, वह बहुत ही छोटे शब्दों में दिखाई देगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Winnie Google" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Google Rainbow

इस ट्रिक से गूगल पेज के ऊपर इंद्र धनुष देखने को मिलता है। वहीं पूरे

पेज का टेक्सट भी अलग- अलग रंगों में नजर आता है।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Rainbow" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Google Tilt

इस ट्रिक से आप अपने दोस्त को सरप्राइज दे सकते हैं। इससे पूरा पेज

टाइटल की पोजीशन में दिखेगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Tilt" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Google Zero Gravity Inversion

इस ट्रिक से ऐसा लगेगा कि आप स्क्रीन के दूसरी तरफ हैं। इससे सभी

चीजे रिवर्स नजर आती है।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Zero Gravity Inversion" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

goglogo

ये ऐसी ट्रिक है, जिससे गूगल की जगह आपका नाम नजर आएगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "goglogo" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4- x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -

sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5

इस ट्रिक में यदि आप सर्च करने पर गूगल पेज पर हार्ट का ग्राफ बना

हुआ दिखाई देगा।

कैसे करें ये ट्रिक

* सबसे पहले होम पेज पर "sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-

0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6- x^2) from -4.5 to 4.5 " टाइप करें।

Google Guitar

इस ट्रिक का अपनाने से गूगल का लोगो गिटार की तरह नजर आएगा।

इस गिटार के तार पर कर्सर ले जाते ही आवाज भी आएगी।

कैसे करें ये ट्रिक-

* सबसे पहले होम पेज पर "Google Guitar" टाइप करें।

* इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।

Google Doodles

गूगल पर अब तक बनाए गए सभी डूडल्स देखने के लिए इस की-वर्ड

का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल डूडल्स सर्च बार में टाइप करते

ही जो पहला लिंक आए उसपर क्लिक करें। ऐसे में गूगल डूडल का पेज

खुल जाएगा।

==============================================

टायपिंगचे नवे तंत्र 'हॅकरप्रुफ'

नवा अल्गोरिदम ऑनलाइन पडताळणी अधिक सुरक्षित, विश्वासार्ह आणि

कमी खर्चात करतो. बोटांचे ठसे, बुब्बुळ किंवा चेहऱ्याच्या स्कॅनिंगप्रमाणे

की-बोर्डवर टाइप करण्याची प्रत्येक व्यक्तीची एक शैली असते. ती

व्यक्तीगणिक बदलते. याचा वापर करून खऱ्या युजरची पडताळणी शक्य

होईल, असा विश्वास संशोधकांना आहे. यासाठी आवश्यक असलेली

माहिती सध्या उपलब्ध असलेल्या विविध सॉफ्टवेअर मधूनच मिळणार

असल्याने त्यासाठी लागणारा खर्चही कमी होईल.

सध्या उपलब्ध असलेल्या विविध गोष्टींचा वापर करून शास्त्रज्ञांनी हा

नवा अल्गोरिदम शोधला आहे. विविध लांबीच्या पासवर्डद्वारे लॉगिन

करून युजर त्याचा वापर करू शकतील. पासवर्ड टाकताना युजर टाइप

करण्यासाठी वापरत असलेली पद्धत यामध्ये नोंदविली जाईल.

चाचण्यांमधून असे स्पष्ट झाले आहे की, या अल्गोरिदममुळे लॉगिनच्या

वेळी येणारे एरर कमी झाले असून अगदी क्वचितच त्रयस्थ व्यक्ती

दुसऱ्याचा पासवर्ड वापरून लॉगिन करू शकते. त्यामुळे यात

सुरक्षेसाठीच्या आणखी काही चाचण्या वापरल्या तर युजरची ऑनलाइन

सुरक्षा अबाधित ठेवता येऊ शकेल, असे शास्त्रज्ञांना वाटते आहे. त्यामुळे

याचा प्रत्यक्ष वापर सुरू करण्यापूर्वी आणखी काही चाचण्या करण्याच्या

विचारात शास्त्रज्ञ आहेत.

नव्या पद्धतीमुळे पासवर्ड हरवणे, हॅकर्सचा वाढता त्रास किंवा इतर

गोष्टींद्वारे पासवर्ड सेव्ह करून नंतर वापरणे यासारख्या गोष्टींना आळा

घालता येईल असा दावा जर्नल ऑफ अॅप्लाइड सिक्युरिटी रिसर्चमध्ये

करण्यात आला आहे..

==========================================================

===============

शोर्ट फोरम

1.) GOOGLE - Global Organization Of Oriented Group Language Of

Earth.

2.) YAHOO - Yet Another Hierarchical Officious Oracle.

3.) WINDOW - Wide Interactive Network Development for Office work

Solution.

4.) COMPUTER - Common Oriented Machine Particularly United and

used under Technical and Educational Research.

5.) VIRUS - Vital Information Resources Under Siege.

6.) UMTS - Universal Mobile Telecommunications System.

7.) AMOLED - Active-matrix organic light-emitting diode.

8.) OLED - Organic light-emitting diode.

9.) IMEI - International Mobile Equipment Identity.

10.) ESN - Electronic Serial Number.

11.) UPS - Uninterruptiblepower supply.

12. HDMI - High-DefinitionMultimedia Interface.

13.) VPN - Virtual private network.

14.) APN - Access Point Name.

15.) SIM - Subscriber Identity Module.

16.) LED - Light emitting diode.

17.) DLNA - Digital Living Network Alliance.

18.) RAM - Random access memory.

19.) ROM - Read only memory.

20.) VGA - Video Graphics Array.

21.) QVGA - Quarter Video Graphics Array.

22.) WVGA - Wide video graphics array.

23.) WXGA - Widescreen Extended Graphics Array.

24.) USB - Universal serial Bus.

25.) WLAN - Wireless Local Area Network.

26.) PPI - Pixels Per Inch.

27.) LCD - Liquid Crystal Display.

28.) HSDPA - High speed down-link packet access.

29.) HSUPA - High-Speed Uplink Packet Access.

30.) HSPA - High Speed Packet Access.

31.) GPRS - General Packet Radio Service.

32.) EDGE - Enhanced Data Rates for Globa Evolution.

33.) NFC - Near field communication.

34.) OTG - On-the- go.

35.) S-LCD - Super Liquid Crystal Display.

36.) O.S. - Operating system.

37.) SNS - Social network service.

38.) H.S - HOTSPOT.

39.) P.O.I - Point of interest.

40.) GPS - Global Positioning System.

41.) DVD - Digital Video Disk.

42.) DTP - Desk top publishing.

43.) DNSE - Digital natural sound engine.

44.) OVI - Ohio Video Intranet.

45.) CDMA - Code Division Multiple Access.

46.) WCDMA - Wide-band Code Division Multiple Access.

47.) GSM - Global System for Mobile Communications.

48.) WI-FI - Wireless Fidelity.

49.) DIVX - Digital internet video access.

50.) APK - Authenticated public key.

51.) J2ME - Java 2 micro edition.

52.) SIS - Installation source.

53.) DELL - Digital electronic link library.

54.) ACER - Acquisition Collaboration ExperimentationReflection.

55.) RSS - Really simple syndication.

56.) TFT - Thin film transistor.

57.) AMR- Adaptive Multi-Rate.

58.) MPEG - moving pictures experts group.

59.) IVRS - Interactive Voice Response System.

60.) HP - Hewlett Packard.

==========================================

इंटरनेटचा वेग (Speed) वाढवा!



आपण वापरत असलेल्या इंटरनेटचा वेग (Speed) वाढविण्यासाठी

आपल्या कॉम्प्युटरमध्येच सोय केलेली असते. प्रत्यक्षात इंटरनेटचा वेग

हा आहे तेवढाच असतो, पण आपल्या कॉम्प्युटरमधिल विंडोजमध्येच

एका जागी तो वेग थोडासा कमी केलेला असतो. याच जागी जर आपण

वेग थोडासा कमी करण्याची कमांड बदलून व्यवस्थित दिल्यास

थोड्याप्रमाणामध्ये इंटरनेटचा वेग वाढू शकतो.

खाली दिल्याप्रमाणे जर आपण बदल केल्यास आपण वापरत असलेल्या

इंटरनेटचा वेग थोड्याप्रमाणामध्ये वेग वाढू शकतो.

१) ''स्टार्ट' बटणावरील ' रन (Run...) ' या विभागावर क्लिक करा आणि

त्याजागेमध्येgpedit.msc टाईप करुन 'OK' बटणावर क्लिक करा.

२) आता आपल्यासमोर "Group Policy" नावाचा प्रोग्रॅम सुरु होईल.

३) या "Group Policy" प्रोग्रॅमच्या डाव्या बाजूच्या जागेतील Local

Computer Policy मधिल Computer Configuration मधिल Administrative

Templates मधिल Network मधिल QoS Packet Scheduler वर क्लिक

करा.

४) आता उजव्या बाजूच्या जागेतील " limit reservable bandwidth " वर

डबल क्लिक करा.

५) आता आपल्यासमोर limit reservable bandwidth Properties चा

चौकोन उघडेल. त्यातील ' Enabled ' वर क्लिक करुन खालील जागेतील

Bandwidth limit % समोरील संख्या बदलून त्याजागी शून्य (०) ही संख्या

टाईप करा आणि 'OK' बटणावर क्लिक करा.

६) आता पाहा पुढल्या वेळेसे इंटरनेट वापरताना थोडाफार फरक जाणवतो

का?

तुमचा कॉम्प्युटर हळू [ Slow ] चालत असल्यास ?



बर्‍याच वेळा आपला कॉम्प्युटर स्लो झाला आहे व तो पूर्वी चांगला

फास्ट चालायचा पण आता हळू चालतो असे वाटते.

कॉम्प्युटर हळू चालणे किंवा स्लो होणे ही खरी गोष्ट आहे. आपल्या

कॉम्प्युटरमध्ये बरेच सॉफ्टवेअर / प्रोग्राम्स टाकल्यामूळे आपला

कॉम्प्युटर स्लो होतो असे सर्वांना वाटते. परंतु या व्यतिरीक्त इतर अनेक

कारणांमूळे आपला कॉम्प्युटर स्लो होऊ शकतो.

कॉम्प्युटर मधिल अनेक अनावश्यक गोष्टी आपला कॉम्प्युटर स्लो

करतात. आपल्या कॉम्प्युटरचा वेग [ Speed ] व्यवस्थित ठेवण्यासाठी

खाली काही गोष्टी सांगितल्या आहेत.

१) कॉम्प्युटरमध्ये नेहमीच अनावश्यक तात्पुरत्या फाईली [ Temporary

Files ] तयार होत असतात. खास करुन इंटरनेट वापरल्यास

कॉम्प्युटरमध्ये अशा अनावश्यक अनेक फाईली तयार होतात. कॉम्प्युटर

मधिल 'डिस्क क्लिन‍अप' [ Disk Cleanup ] ह्या प्रोग्रामद्वारे अनावश्यक

फाईली नष्ट [ Delete ] करता येतात.

Start - Programs - Accessories - System Tools मधिल Disk Cleanup वर

क्लिक केल्यास चालू होणाऱ्या चौकोनात [ C/D: ] निवडून OK करावे. त्या

नंतरच्या चौकोनात निरनिराळ्या विभागात असलेल्या अनावश्यक

फाईलींनी व्यापलेली जागा दाखविली जाते. इथे पुन्हा 'OK' वर क्लिक

केल्यास कॉम्प्युटर त्या सर्व विभागातील अनावश्यक फाईली नष्ट [

Delete ] करतो. साधारण दर आठवड्याने अशा प्रकारे अनावश्यक फाईली

नष्ट कराव्या.

२) दर आठवड्याला विंडोजच्या 'डेस्कटॉप' [ Desktop ] म्हणजेच

सुरवातीच्या पानावरील 'रिसायकल बीन' [ Recycle Bin ] उघडून ते संपूर्ण

खाली करावे. रिसायकल बीन मधिल सर्व फाईली एकाच वेळी नष्ट

करण्यासाठी त्यामध्ये डाव्या बाजूला असलेल्या 'Empty the Recycle Bin'

वर क्लिक करुन [ Delete ] करावे.

३) कॉम्प्युटर नेहमी त्यामध्ये साठविलेल्या फाईली इतरत्र साठवत

असतो, यामूळे देखिल कॉम्प्युटर थोडाफार स्लो होतो.

- Start - Programs - Accessories - system Tool मध्ये Disk Defragmenter

वर क्लिक करा. इथे चालू होणाऱ्या प्रोग्राममध्ये वरच्या बाजूस आपणास

C: , D: असेकॉम्प्युटर मधिल विभाग दिसतील. सुरवातीला C: वर क्लिक

करुन खाली असलेल्या Defragment ह्या बटनावर क्लिक करावे. हा

प्रोग्राम इतरत्र पसरलेल्या फाईलींची देखिल व्यवस्थित मांडणी करतो.

त्याचे हे काम पूर्ण होण्यासाठी साधारण १-३ तास लागू शकतात. त्याला

लागणारा हा वेळ कॉम्प्युटरमध्ये असलेल्या फाईलींवर अवलंबून असतो.

आपला कॉम्प्युटर जेवढा भरलेला असेल तेवढाच त्याला जास्त वेळ

लागतो.

या प्रोग्रामच्या खालच्या बाजूस % मध्ये काम किती शिल्लक आहे ते

दाखविले जाते. अशा प्रकारे कॉम्प्युटरमध्ये Defragmenting दर पंधरा

दिवसांनी केले तर कॉम्प्युटरच्या वेगामध्ये थोडाफार फरक दिसून येतो.

४) कॉम्प्युटर सुरु होताना इतर बरेच अनावश्यक प्रोग्राम सुरु होतात.

असे अनेक अनावश्यक प्रोग्राम कॉम्प्युटर सुरु होताना चालू होतात जे

चालू जरी नाही झालेत तरी काहीच फरक पडत नाही. परंतु ते सुरवातीला

चालू होत असल्याने आपला कॉम्प्युटर स्लो होतो. अशा अनावश्यक चालू

होणाऱ्या प्रोग्राम्सना सुरु होण्यापासून थांबवण्यासाठी खाली

सांगितल्याप्रमाणे करावे.

- Start - Run वर क्लिक करावे. आता Msconfig टाईप करुन 'OK' करावे

त्यामूळे स्क्रिनवर System Configuration Utility असा प्रोग्राम चालू होईल.

या प्रोग्राममध्ये इतर कुठल्याही विभागामध्ये न जाता सरळ 'Startup'

ह्या विभागावर क्लिक करावे. इथे 'Startup Item' या नावाखाली तुम्हाला

काही नावांची मोठी यादी [ List ] दिसेल व त्याच्या पूढे [ ] असे बरोबरचे

चिन्ह असेल, त्या यादीतील सर्व [ ] असे बरोबरच्या चिन्हावर क्लिक

करुन ते बंद करावे. नंतर 'Apply' व नंतर 'Close' बटनावर क्लिक करावे.

या नंतर कॉम्प्युटर 'Restart' चा मेसेज देईल व कॉम्प्युटर एकदा बंद

होऊन पुन्हा सुरु होईल. यामुळे अनावश्यक असलेले बरेच प्रोग्राम

कॉम्प्युटर दरवेळेस सुरु करणार नाही.

५) सध्या इंटरनेटवरील अनेक वेबसाईटवर कॉम्प्युटरचा तसेच इंटरनेटचा

वेग वाढविणारे अनेक प्रोग्राम मोफत मिळतात. परंतू त्यातील नक्की

कुठला प्रोग्राम चांगला हे ओळखणे कठीण असते, कारण चांगल्या नावाने

हानिकारक प्रोग्राम देखिल मिळू शकतात, याला पर्याय म्हणजे नविन

एखादा प्रोग्राम पडताळण्यापेक्ष्या जास्त वापरला जाणारा आणि अनेकांनी

सुचविलेलाच प्रोग्राम वापरणे योग्य. सध्या ' CCleaner ' हा जास्त

ओळखला जातो, याचे कारण म्हणजे तो इंटरनेट एक्सप्लोरर, ऑपेरा,

फायरफॉक्स या ब्राऊझरच्या तात्पुरत्या नको असलेल्या फाईल्स डिलिट

करतो, विंडोज मधिल अनावश्यक फाईल्स, लॉग फाईल्स डिलिट करतो,

सॉफ्टवेअरच्या कॉम्प्युटरमधल्या नोंदी व्यवस्थित करतो तसेच तो १००%

हानिकारक नाही.

विंडोज XP मध्ये लपविलेले प्रोग्रॅम्स्



आपण वापरत असलेल्या विंडोज XP मध्ये आपणास माहीत नसलेले

अनेक प्रोग्रॅम लपविलेले असतात. हे प्रोग्रॅम सर्वांच्या उपयोगाचे नसल्याने

ते लपविलेले असतात. आवश्यकतेनुसार हे प्रोग्रॅमत्या-त्या क्षेत्रातील

जाणकार लोकांतर्फे वापरले जातात.

अशाचा काही विंडोज XP मध्ये लपविलेल्या प्रोग्रामची यादी खाली दिली

आहे. यांचा वापर तुम्हाला त्या बद्दल चांगली माहिती असेल तरच

करावा. कारण तुमच्या एखाद्या चुकीमुळे विंडोज मध्ये एखादा छोटा

अथवा मोठा प्रॉब्लेम निर्माण होवू शकतो.

खाली दिलेले प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी विंडोजमधील स्टार्ट बटणावरील '

Run ' या जागेमध्ये खाली दिलेल्या प्रोग्रामच्या शॉर्टकट टाईप करून एंटर

मारल्यास तो प्रोग्रॅम सुरू होईल.

१. Character Map - charmap (कि-बोर्डवर नसलेले अनेक निरनिराळी

चिन्हे आणण्यासाठी)

२. Disk Cleanup - cleanmgr (कॉम्प्युटरमधील अनावश्यक फाइली नष्ट

करणारा प्रोग्रॅम सुरूकरण्यासाठी)

३. Clipboard Viewer - clipbrd (कॉपी केलेली गोष्ट पाहण्यासाठी तसेच

साठविण्याचा प्रोग्रॅमसुरू करण्यासाठी)

४. Dr Watson - drwtsn32 (विशिष्ट प्रोग्राममधिल प्रॉब्लेम शोधणारा

प्रोग्रॅम सुरूकरण्यासाठी)

५. DirectX Diagnosis - dxdiag (कॉम्प्युटरमधील साऊंड आणि विडिओ

कार्ड बद्दलची माहिती पाहण्यासाठी

६. Private character editor - eudcedit (स्वतःचा नविन अक्षर तयार

करण्यासाठीचाप्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

७. IExpress Wizard - iexpress (आपणहून उघडणारा आणि इंस्टॉल

करणारा प्रोग्रॅम सुरूकरण्यासाठी)

८. Microsoft Synchronization Manager - mobsync (नेटवर्किंगमध्ये

असलेल्याकॉम्प्युटरमधील फाइली ऑफलाईन असताना एकत्र

करण्यासाठीचा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

९. Windows Media Player 5.1 - mplay32 (विंडोज मेडिया प्लेअरचे जुने

व्हर्शन सुरूकरण्यासाठी)

१०. ODBC Data Source Administrator - odbcad32 (डेटाबेस संबंधीचा

प्रोग्रॅम सुरूकरण्यासाठी)

११. Object Packager - packager (आपल्या कॉम्प्युटरमधील अंतर्गत

व्यवस्थेची माहिती पाहण्यासाठीचा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

१२. Registry Editor - regedt32 OR regedit (विंडोजमधील सॉफ्टवेअरच्या

अंतर्गत नोंदी पाहण्यासाठीचा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

१३. Network shared folder wizard - shrpubw (नेटवर्किंगमध्ये असलेल्या

कॉम्प्युटरमध्ये देवाण-घेवाणीचा फोल्डर बनविण्यासाठी)

१४. File siganture verification tool - sigverif (कॉम्प्युटरमधील डिजीटल

सिग्नेचरपडताळण्याचा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

१५. Volume Contro - sndvol32 (वॉल्युम कमी-जास्त करण्याचा प्रोग्रॅम

सुरू करण्यासाठी)

१६. System Configuration Editor - sysedit (विंडोजमधील System.ini,

Win.ini तसेच इतर फाइली उघडण्यासाठी)

१७. Microsoft Telnet Client - telnet (मायक्रोसॉफ्टचा टेलनेट प्रोग्रॅम सुरू

करण्यासाठी)

१८. Driver Verifier Manager - verifier (विंडोजमधील सॉफ्टवेअर तसेच

हार्डवेअरच्याड्राईव्हर फाइली पडताळणारा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

१९. Windows for Workgroups Chat - winchat (जुन्या विंडोज एन.टी

मध्ये नेटवर्किंग कॉम्प्युटरमध्ये चॅटींगसाठी वापरला जाणारा प्रोग्रॅम सुरू

करण्यासाठी)

२०. System configuration - msconfig (विंडोजचे सुरुवातीला सुरू होणारे

प्रोग्रॅमहाताळणारा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)

२१. Group Policy - gpedit.msc (विंडोजमधील काही विशिष्ट प्रोग्रामच्या

सेटींग्स्बदलण्याचा प्रोग्रॅम सुरू करण्यासाठी)


संकलन :- नंदकिशोर फुटाणे